Showing posts with label Motivational. Show all posts
Showing posts with label Motivational. Show all posts

Elon Musk the story

Co untry of origin: African nation Year came to U.S.: 1992 Education: bachelor's degree, Business and bachelor's degree Physics, University of Pennsylvania Businesses:

 PayPal (1999); SpaceX (2002); 
Elon Musk

Tesla Motors (2003);
 OpenAI (2015); 
Neuralink (2016)
 Headquarters: San Jose
, CA (PayPal); author, 
CA (SpaceX); Palo Alto 
, CA (Tesla Motors)
San Francisco (OpenAI and Neuralink) 2019 revenue: $17.8 billion (PayPal) $24.6 billion (Tesla Motors); 
$2.5 billion (SpaceX, estimated) 2016 revenue: $13.8 million (OpenAI) Worldwide Employment: twenty three200 (PayPal); seven,000 (SpaceX); 
forty eight,016 (Tesla Motors) Ranked 182 (PayPal) and 124 (Tesla) at intervals the 2020 Fortune five hundred Forbes listed Elon Musk as 2019’s Most Innovative Leader, TIME named him one amongst the one hundred most potent folks at intervals the globe and Fortune named him the very best business person of 2013.

 Musk has created major contributions at intervals the fields of information technology, area exploration, inexperienced technologies and AI . Elon Musk could also be a newest, serial businessperson born and raised in African nation .
 A long person and businessperson, he bought his 1st pc at age ten and schooled himself the thanks to program it. He sold his 1st software system program, a vicinity game known as Blastar, for concerning $500 once he was twelve years previous. 
Musk left African nation at the age of seventeen to avoid required military service. within the book Rocketeers, Musk explained, “I don’t have a tangle with serving at intervals the military in and of itself , however serving at intervals the South African army suppressing black folks simply didn’t seem to be a really good way to pay time.” once living close to relatives in North American nation, he came to the University of Pennsylvania on a scholarship wherever he received 2 degrees in business and physics. He selected to settle at intervals the United States of America as a result of, “It is wherever nice things ar attainable. i'm nauseatingly North American country.” 
He registered to pursue a Doctor of Philosophy in energy physics at Stanford however born out once simply 2 days to start out out his 1st company, known as Zip2, along side his brother in 1995. the corporate made on-line content business enterprise software system and was sold in 1999 to AltaVista for $341 million. Building on it success, Musk co-founded an internet monetary services company, X.com. 
once merging with Confinity (co-founded by migrator businessperson goop Rafael Levchin), the name was modified to PayPal. In 2002, PayPal was nonheritable by eBay for $1.5 billion associate degreed spun back out as an freelance public company in 2015. Musk did not waste any time origination his third company. area Exploration Technologies (SpaceX) was launched in 2002 with $100 million of his own cash to develop and manufacture area launch vehicles. once turning into the first business company in history to send a orbiter to the International artificial satellite , SpaceX and was awarded a $440 million contract with independent agency to develop the successor to the orbiter and transport yank astronauts into area. 
Musk views area exploration as necessary for making certain the long viability of human life, and he continues to perform the company’s chief operating officer and CTO. He is also deeply involved concerning temperature change. 
That concern semiconductor diode him to create the electrical company , Tesla Motors, invest in and performance chairman of photovoltaics company, SolarCity, and become a trustee of the X Prize Foundation, that promotes renewable energy technologies. He provided most the capital for the first 2 rounds of funding of Tesla Motors wherever he remains the chief operating officer and merchandise creator. 
He has been compared to Ford for his potential impact on the machine trade. In 2019, Forbes named him America’s Most Innovative Leader. Musk is outspoken in his opinions on politics conjointly as technical school, that has typically stirred contention and raised his profile as a reputation . 
Elon Musk
Elon Musk

In addition to international temperature change , Musk considers AI (AI) a attainable existential challenge. In 2015, he co-created the not-for-profit OpenAI to plug and develop “friendly AI” to profit humanity as a whole . OpenAI makes all its patents and analysis hospitable the overall public . In 2016, he launched Neuralink to develop brain-machine interfaces to connect humans and computers. Among different edges, the technology may alleviate the symptoms of chronic medical conditions, like depression, brain disorder and Parkinson’s.

GANGUBAI kathiawadi (the mafia queen)

  गंगूबाई काठियावाड़ी एक ऐसा नाम जो मुंबई के कमाठीपुरा के हर स्त्री और वहा के घरों में लिया जाता है। 

कौन है ये गंगुबाई , क्या कहानी है गंगुबाई की , कहा से शुरू हुई इनकी कहानी और कहा खतम....

 आइए जानते है।

GANGUBAI kathiawadi

गंगुबाई की कहानी की शुरवात होती है गुजरात के kathiwad गांव में .. इनका जन्म

 "हरजीवनदास काठियावाड़" के यहां 1939 में हूवा।

घर में लड़की हुवी है इसकी खुशी हरजीवनदास और सारे परिवार को थी।

गंगुबाई का परिवार हमारे आपके तरह ही था , बेटी को पढ़ाना लिखाना हरजीवनदास का सपना था ।

लेकिन गंगुबाई को शुरवात से मुंबई .. BOLLYWOOD

इन सबमें रुचि ज्यादा थी। सपनो की नगरी मुंबई उन्हे अपनी और खींच रही थी।

कुछ दिनों बाद kathiawad परिवार में "रमणीक" नाम का व्यक्ति काम करने आया। वो कुछ दिन मुंबई में रहकर आया था ये बात जैसी ही गंगूबाई को पता चली दोनो में बात चीत बड़ने लगी ।

रमणीक गंगुबाई को मुंबई के बारे में बताता । थोड़े ही दिनों में दोनो में नजदीकिया बड़ने लगी और दोनो को एक दूसरे से प्यार हो गया। 

अब दोनो ने भागकर शादी करने का फैसला किया... दोनो ने भागकर मंदिर में शादी कर ली । जाते समय वो अपनी मां के जेवर ले कर भाग गई।

दोनो मुंबई पोहोचे कुछ दिन गुजारे । एक दिन रमणीक गंगुबाई को रहने के लिए घर ढूंढने जाता हु बोलकर अपनी मौसी के पास छोड़कर जाता है।

रमणीक की मौसी आती है और गंगुबाई को लेकर टैक्सी में चली जाती है । गंगुबाई को पता नही होता है की रमणीक ने उसे "500" रुपए बेच दिया है।

टैक्सी कमाठीपुरा की और निकली.. कमाठीपुरा mumbai ka मशहूर "RED LIGHT area" ।

GANGUBAI ne खुप चीख पुखार किया लेकिन उन्हें पता था कि उनकी वहा सुनने वाला कोई नही था। उन्हे पता था कि इस दलदल से निकलना नामुंकिन है और निकल भी गई तो काठीवाड़ी नही जा सकती घरवाले उनका स्वीकार नहीं करेंगे .. घरसे भागकर समाज में बेज्जती तो हो ही चुकी है .. अगर वेश्यालय से आई है पता चला तो सारे परिवार का जीना मुश्किल कर देंगे लोग।

आखिर गंगुबाई ने परिस्थिति का स्वीकार किया ...और कमाठीपुरा में ही रहने लगी।


गंगुबाई कमाठीपुरा में काफी मशहूर हुई । जो कोई कमाठीपुरा आता गंगुबाई के बारे में पूछता ।

ऐसी ही एक दिन "शौकद खान" नाम का पठान गंगुबाई के पास आया। उसने उसे बहुत बुरी तरीके से नोचा खचीटा और बिना पैसे दिए चला गया...थोड़े ही दिनों में ये दोबारा हुवा .. लेकिन इस बार गंगुबाई की ऐसी बुरी हालत हुई की उसे अस्पताल दाखिल करना पड़ा।


लेकिन इस बार गंगू बाई ने ठान लिया था की इसका पता लगाकर रहेगी...कुछ छानबीन करने के बाद उसे पता चला की उसका नाम"शौकद खान" है जो मशहूर DON- KARIM LALA के लिये काम करता हे।

Karim Lala


यह बात पता चलते ही क्या था..गंगुबाई करीम लाला से मिलने उनके घर पोहोची... गंगुबाई करीम लाला के घर के सामने खड़ी थी जैसे ही करीम लाला घर के बाहर पहुंचा गंगू ने उनसे बात करने की इच्छा जताई।

करीम लाला ने उन्हे अपने घर के छत पर इंतजार करने के लिए कहा। करीम लाला अपने छत पर पहुंचा और गंगुबाई से बातचीत की।

बातचीत में गंगुबाई ने सारी घटना करीम लाला का बताई ...इस बात पर करीम लाला ने गंगू से कहा कि अगली बार जब वो आए तुम मुझे बताना..में देख लूंगा उसे ।

इस बात पर गंगुबाई भावुक हुई और अपने पास से एक धागा निकाला और करीम लाला को राखी बांध दी और कहा " आजतक किसी मर्द ने मुझे इतना सुरक्षित महसूस नही कराया" आज से आप मेरे "राखीभाई" हुवे। 


कुछ हफ्तों बाद "शौकद खान" फिर कमाठीपुरा आया जैसी वो गंगुबाई की और दौड़ा नीचे खड़ा खबरी करीम लाला की और दौड़ा और करीम लाला को साथ लेकर आया... जैसे ही करीम लाला ने "शौकद खान" को गंगुबाई के साथ देखा उसने अपने आदमियों के साथ मिलकर उसे मारना शुरू कर दिया करीम लाला ने "शौकद खान" को इतना मारा की वो अधमरा हो गया। 

और सारे कमाठीपुरा के सामने कहा कि गंगुबाई उसकी "राखीबहन" हे अगर किसीने उसकी तरफ आंख उठा कर देखा तो वो उसे छोड़ेगा नही। 

फिर क्या था इन सब बातो से गंगुबाई का वर्चस्व कमाठीपुरा में बड़ गया।

कुछ समय बाद गंगुबाई जिस घर में रहती थीं वहा पे घरवाली का ELECTION हुवा ... घरवाली वो होती है जो उस घर के 20 -30 घरो का कारोबार संभालती है। और इससे ऊपर होती है बड़ी घरवाली जो पूरे बिल्डिंग का कारोबार संभालती है ।


गंगुबाई ने पहले घरवाली के election जीते और फिर बड़ी घरवाली ... आस पास के सारे area में पता था की गंगुबाई करीम लाला की राखी बहन हे जिससे गंगुबाई का दबदबा बड़ा और "कोठेवाली" से वो "काठेवाली" बन गई।

अब गंगुबाई काठेवाली के नाम से जाने लगी।

 


GANGUBAI का जिंदगी का सारांश HUSSAIN ZAIDI द्वारा लिखित किताब "Mafia Queens of Mumbai" में मिलता है।


हुसैन जी लिखते है की ,

 गंगुबाई ने अपने area में रहने वाली सेक्स वर्कर (prostitute) के लिए बहुत काम किया । 

गंगुबाई द्वारा मुंबई के आजाद मैदान में दिया हुवा भाषण ने पूरी भिड़ को थर्रा कर दिया था।

उन्होंने कहा था की " अगर कमाठीपुरा की औरते ना हो तो मुंबई की सड़के औरतों के लिए सुरक्षित नहीं है"।

और कहा

"में घरवाली हू घर तोड़ने वाली नही "

अब इसी गंगुबाई की कहानी संजयलीला बंसाली द्वारा बनाई गई फिल्म " GANGUBAI kathiawadi" को हम 30 जुलाई 2021 को परदे पर देखेंगे।





Disclamer:

This is my first blog ... please ignore small mistakes ...in case any suggestions please write in comments section below


Thanks for reading ..

Do comments about blog...what do you think about GANGUBAI kathiawadi

And do comments if I have any suggestions 🙏🙏



Popular Posts