Showing posts with label Top5. Show all posts
Showing posts with label Top5. Show all posts

Zomato boy | who is victim? the nation wants to knwo!!


 



The deliveryman Kamaraj has given his variant of the entire mishap, during which he has asserted that the young lady has harmed herself. 


In Bengaluru, Karnataka, the deliveryman of food conveyance application Jometo was captured on the expenses of attacking a lady . However, presently a substitution wind has are accessible this case. The deliveryman Kamaraj has given his rendition of the entire mishap, during which he has asserted that the young lady has harmed herself. Truth be told, Hitesha Chandrani who is content maker has put a video via web-based media asserting that the deliveryman of Jometo hit the punch in the face. After which there was huge loads of discussion on this issue. Presently, deliveryman Kamaraj has told a news site that when he arrived at the lady's home, he was anticipating the installment. I initially apologized to him, in light of the fact that the conveyance was to some degree deferred because of the jam. In any case, she continually squabbled with me about resting. 


As indicated by the deliveryman , when the woman wouldn't offer him the money , the corporate requested to bring the food back. Nonetheless, the young lady didn't return the food. During this point , when he attempted to slaughter him with a shoe, while he was ensuring himself, the young lady's hand hit her mouth all alone and along these lines the ring got injured. 




After the conveyance kid's assertion, there was a discussion on the online media after the deliveryman came out with this variant. For Youth Against Assault, it's been tweeted that Jometo has tuned in to the deliveryman and has made a move on him, in such a circumstance, the whole interaction is past truth. After which zomato has answered that we are in-tuned with our conveyance accomplice, it's been suspended only for police work . Zomato says that he's continually encouraging her. 


Deepender Goyal likewise delivered the proclamation, on a comparable contest, the establishing father of zomato, Dipendra Goyal has additionally given an official statement . Deepender Goyal said, 'We need to prevail in the truth for each situation. We are in-tuned with both Hitesha and Kamaraj and are assisting with completing the examination. ' 


Deepender Goyal said that we are taking the clinical costs of Hitesha and giving the rest . Additionally giving full assistance to Kamaraj for his benefit. reliable with the standard, Kamaraj has been suspended for the present. 


5000 conveyances has been made by Kamaraj in his 26-month vocation, his rating is 4.75 stars out of 5. Which is one among the easiest .

GANGUBAI kathiawadi (the mafia queen)

  गंगूबाई काठियावाड़ी एक ऐसा नाम जो मुंबई के कमाठीपुरा के हर स्त्री और वहा के घरों में लिया जाता है। 

कौन है ये गंगुबाई , क्या कहानी है गंगुबाई की , कहा से शुरू हुई इनकी कहानी और कहा खतम....

 आइए जानते है।

GANGUBAI kathiawadi

गंगुबाई की कहानी की शुरवात होती है गुजरात के kathiwad गांव में .. इनका जन्म

 "हरजीवनदास काठियावाड़" के यहां 1939 में हूवा।

घर में लड़की हुवी है इसकी खुशी हरजीवनदास और सारे परिवार को थी।

गंगुबाई का परिवार हमारे आपके तरह ही था , बेटी को पढ़ाना लिखाना हरजीवनदास का सपना था ।

लेकिन गंगुबाई को शुरवात से मुंबई .. BOLLYWOOD

इन सबमें रुचि ज्यादा थी। सपनो की नगरी मुंबई उन्हे अपनी और खींच रही थी।

कुछ दिनों बाद kathiawad परिवार में "रमणीक" नाम का व्यक्ति काम करने आया। वो कुछ दिन मुंबई में रहकर आया था ये बात जैसी ही गंगूबाई को पता चली दोनो में बात चीत बड़ने लगी ।

रमणीक गंगुबाई को मुंबई के बारे में बताता । थोड़े ही दिनों में दोनो में नजदीकिया बड़ने लगी और दोनो को एक दूसरे से प्यार हो गया। 

अब दोनो ने भागकर शादी करने का फैसला किया... दोनो ने भागकर मंदिर में शादी कर ली । जाते समय वो अपनी मां के जेवर ले कर भाग गई।

दोनो मुंबई पोहोचे कुछ दिन गुजारे । एक दिन रमणीक गंगुबाई को रहने के लिए घर ढूंढने जाता हु बोलकर अपनी मौसी के पास छोड़कर जाता है।

रमणीक की मौसी आती है और गंगुबाई को लेकर टैक्सी में चली जाती है । गंगुबाई को पता नही होता है की रमणीक ने उसे "500" रुपए बेच दिया है।

टैक्सी कमाठीपुरा की और निकली.. कमाठीपुरा mumbai ka मशहूर "RED LIGHT area" ।

GANGUBAI ne खुप चीख पुखार किया लेकिन उन्हें पता था कि उनकी वहा सुनने वाला कोई नही था। उन्हे पता था कि इस दलदल से निकलना नामुंकिन है और निकल भी गई तो काठीवाड़ी नही जा सकती घरवाले उनका स्वीकार नहीं करेंगे .. घरसे भागकर समाज में बेज्जती तो हो ही चुकी है .. अगर वेश्यालय से आई है पता चला तो सारे परिवार का जीना मुश्किल कर देंगे लोग।

आखिर गंगुबाई ने परिस्थिति का स्वीकार किया ...और कमाठीपुरा में ही रहने लगी।


गंगुबाई कमाठीपुरा में काफी मशहूर हुई । जो कोई कमाठीपुरा आता गंगुबाई के बारे में पूछता ।

ऐसी ही एक दिन "शौकद खान" नाम का पठान गंगुबाई के पास आया। उसने उसे बहुत बुरी तरीके से नोचा खचीटा और बिना पैसे दिए चला गया...थोड़े ही दिनों में ये दोबारा हुवा .. लेकिन इस बार गंगुबाई की ऐसी बुरी हालत हुई की उसे अस्पताल दाखिल करना पड़ा।


लेकिन इस बार गंगू बाई ने ठान लिया था की इसका पता लगाकर रहेगी...कुछ छानबीन करने के बाद उसे पता चला की उसका नाम"शौकद खान" है जो मशहूर DON- KARIM LALA के लिये काम करता हे।

Karim Lala


यह बात पता चलते ही क्या था..गंगुबाई करीम लाला से मिलने उनके घर पोहोची... गंगुबाई करीम लाला के घर के सामने खड़ी थी जैसे ही करीम लाला घर के बाहर पहुंचा गंगू ने उनसे बात करने की इच्छा जताई।

करीम लाला ने उन्हे अपने घर के छत पर इंतजार करने के लिए कहा। करीम लाला अपने छत पर पहुंचा और गंगुबाई से बातचीत की।

बातचीत में गंगुबाई ने सारी घटना करीम लाला का बताई ...इस बात पर करीम लाला ने गंगू से कहा कि अगली बार जब वो आए तुम मुझे बताना..में देख लूंगा उसे ।

इस बात पर गंगुबाई भावुक हुई और अपने पास से एक धागा निकाला और करीम लाला को राखी बांध दी और कहा " आजतक किसी मर्द ने मुझे इतना सुरक्षित महसूस नही कराया" आज से आप मेरे "राखीभाई" हुवे। 


कुछ हफ्तों बाद "शौकद खान" फिर कमाठीपुरा आया जैसी वो गंगुबाई की और दौड़ा नीचे खड़ा खबरी करीम लाला की और दौड़ा और करीम लाला को साथ लेकर आया... जैसे ही करीम लाला ने "शौकद खान" को गंगुबाई के साथ देखा उसने अपने आदमियों के साथ मिलकर उसे मारना शुरू कर दिया करीम लाला ने "शौकद खान" को इतना मारा की वो अधमरा हो गया। 

और सारे कमाठीपुरा के सामने कहा कि गंगुबाई उसकी "राखीबहन" हे अगर किसीने उसकी तरफ आंख उठा कर देखा तो वो उसे छोड़ेगा नही। 

फिर क्या था इन सब बातो से गंगुबाई का वर्चस्व कमाठीपुरा में बड़ गया।

कुछ समय बाद गंगुबाई जिस घर में रहती थीं वहा पे घरवाली का ELECTION हुवा ... घरवाली वो होती है जो उस घर के 20 -30 घरो का कारोबार संभालती है। और इससे ऊपर होती है बड़ी घरवाली जो पूरे बिल्डिंग का कारोबार संभालती है ।


गंगुबाई ने पहले घरवाली के election जीते और फिर बड़ी घरवाली ... आस पास के सारे area में पता था की गंगुबाई करीम लाला की राखी बहन हे जिससे गंगुबाई का दबदबा बड़ा और "कोठेवाली" से वो "काठेवाली" बन गई।

अब गंगुबाई काठेवाली के नाम से जाने लगी।

 


GANGUBAI का जिंदगी का सारांश HUSSAIN ZAIDI द्वारा लिखित किताब "Mafia Queens of Mumbai" में मिलता है।


हुसैन जी लिखते है की ,

 गंगुबाई ने अपने area में रहने वाली सेक्स वर्कर (prostitute) के लिए बहुत काम किया । 

गंगुबाई द्वारा मुंबई के आजाद मैदान में दिया हुवा भाषण ने पूरी भिड़ को थर्रा कर दिया था।

उन्होंने कहा था की " अगर कमाठीपुरा की औरते ना हो तो मुंबई की सड़के औरतों के लिए सुरक्षित नहीं है"।

और कहा

"में घरवाली हू घर तोड़ने वाली नही "

अब इसी गंगुबाई की कहानी संजयलीला बंसाली द्वारा बनाई गई फिल्म " GANGUBAI kathiawadi" को हम 30 जुलाई 2021 को परदे पर देखेंगे।





Disclamer:

This is my first blog ... please ignore small mistakes ...in case any suggestions please write in comments section below


Thanks for reading ..

Do comments about blog...what do you think about GANGUBAI kathiawadi

And do comments if I have any suggestions 🙏🙏



Popular Posts